दुनिया में सबसे खराब ट्रैफिक बेंगलुरु का, साल के 10 दिन जाम में बर्बाद; इतने वक्त में फुटबॉल के 139 मैच हो जाते
नई दिल्ली. ट्रैफिक के मामले में भारत का बेंगलुरु दुनिया का सबसे खराब शहर है। 2019 में यहां यात्रा के दौरान लोगों ने करीब 243 घंटे जाम में बिता दिए। उन्हें 30 मिनिट का सफर पूरा करने में 71% ज्यादा वक्त लगता है। इतना ही नहीं, खराब ट्रैफिक वाले दुनिया के शीर्ष देशों में मुंबई, पुणे और दिल्ली भी शाम…