डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए और प्रभावी कार्रवाई चलाएं - स्वास्थ्य मंत्री सिलावट

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने आज अपने निवास पर कलेक्टर और नगर  निगम आयुक्त के साथ जिले में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि भोपाल जिले में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं, पर इसको अभी और अधिक प्रभावी तरीके से चलाया जाए। जिले को डेंगू से बचाने के लिए और अधिक टीमें बनाई जाए, जिससे घरों में डेंगू लार्वा की जांच हो सके। इसके साथ ही नगर निगम की टीम धुँआ छोड़ने की कार्रवाई प्रतिदिन करें।


    मंत्री सिलावट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्यान देने की आवश्यकता है इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाये। चर्चा के दौरान कलेक्टर तरुण पिथोड़े  ने बताया कि जिले में 24 टीमें राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार काम कर रही हैं। प्रतिदिन कई हजार घरों में सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी जगहों पर एंटी मच्छर फागिंग किया जा रहा है।


    नगर निगम के द्वारा और बेहतर प्रयास किए जाने के लिए निगमायुक्त विजय दत्ता  ने कहा कि प्रदेश में पहली बार बड़े प्लॉट एरिया, तालाब के किनारे पर हवाई स्तर पर भी कार्रवाई की जा रही है और ड्रोन के माध्यम से दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है जिससे पानी में पलने वाले मच्छरों के लार्वा को खत्म किया जा सके। विशेषकर ऐसी जगहों पर जहां पर आदमियों के द्वारा दवाई का छिड़काव नहीं हो सकता वहां पर ड्रोन से दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।


    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में और अधिक प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से घरों में जाकर सर्वे करेंगी। इसके साथ ही खाली पड़े जिन प्लाटों में पानी भरा है उनके पानी निकासी की कार्रवाई जा रही है और साथ ही बड़े टैंकों, पानी से भरी बड़ी जगह  में  और प्लॉटों में गम्बूसिया मछली छोड़ी जा रही है। लार्वा मिलने वाले घरों पर स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घर के अंदर एवं आसपास स्वच्छता रखें। पानी का भराव न होने दें,जल निकासी के लिए रास्ता बनाएं और जला हुआ तेल या केरोसिन का छिड़काव करें । भोपाल में डेंगू से बचाव के लिए काल सेंटर भी स्थापित किया गया है। कॉल सेंटर का दूरभाष नंबर 0755-2660636 और  नगर निगम भोपाल के मोबाइल नंबरों 9424499901 से 19 तक समस्या के समाधान हेतु कॉल किया जा सकता है।